चिंकारा हिरण शिकार के आरोपियों को न्यायलय में किया पेश

Deer hunting

सांडवा पुलिस ने 7 हिरणों के शिकार करनें के मामलें में गिरफ्तार पाँच आरोपियों को शुक्रवार को न्यायलय में पेश किया। थानाधिकारी रामेश्वरलाल विश्रोई ने बताया कि न्यायलय ने गिरफ्तार आरोपी हेतराम नायक, बुधराम नायक, भूराराम नायक, चुन्नाराम नायक, बचनाराम नायक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भूराराम नायक ने रिमांड अवधि के दौरान पुछताछ में बताया कि हम चिंकारा हिरणों का शिकार करके ईंयारा गाँव निवासी धीराराम पुत्र अमराराम बावरी व ओमसिंह पुत्र बीजू सिंह राजपूत को सप्लाई करते थे।

पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पूर्व भी हम तीन चिंकारा हिरणों का शिकार करके ईंयारा निवासी को सप्लाई की थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी भूराराम नायक व चुन्नाराम उर्फ सिन्दाराम के घर से हिरणों के शिकार में काम लेने वाला छुरा बरामद किया है। सांडवा पुलिस ने मृत चिंकारा हिरणों का मांस खरीदने वालों के घर पर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here