9 गौवंश की सदिग्ंध अवस्था में मौत

cow death

निकटवर्ती ग्राम सारोठिया में गत रात्रि को नौ गौंवश की सदिग्ंध अवस्था में मौत हो गई। गायों की मौत की सुचना पर तहसीलदार सुशील कुमार सैनी व पशु चिकित्सकों की टीम ने ग्राम सारोठिया पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया। पूर्व सरपंच रामकरण जाखड़ ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास सरकारी भूमि पर गायें चर रही थी। अचानक दस गायें बीमार हो गई। कुछ देर बाद एक-एक करते हुए नौ गायों ने दम तोड़ दिया। मृत गौवंश में छ: बछडें़ व तीन गायें शामिल है। जबकि एक गाय को चिकित्सको ने ईलाज कर बचा लिया।

प्रथम दृष्टया जहरीली घास खाने से मौत होना बताया जा रहा है। जिसकी सुचना पूर्व सरपंच ने जिला कलक्टर ललित गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य, तहसीलदार व पंचायत समिति प्रधान गणेश ढाका को दी। गायों की मौत के कारणों का पता नही चला है। पशु चिकित्सक पवन कुमार, गोविन्द, इदरीश की टीम ने मृत गायों का पोस्टमार्टम कर कारणों का पता लगाने के लिए नमूने लेबोरेट्री में भेजे है। इस मौके पर बद्रीप्रसाद जाखड़, किशनलाल सुबेदार सहित अनेक ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here