पूर्व पार्षद मोहनलाल प्रजापत ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक को पत्र प्रेषित कर राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 65 सालासर रोड़ पर पोत परिवहन, सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार की खातेदारी की भूमि खसरा नं. 1117 एवं 208 पर स्थानीय प्रशासन तथा केन्द्रीय सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की भूमाफियाओं से सांठ-गांठ के कारण निरन्तर हो रहे अवैद्य निर्माणों की जांच के बाद भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नगरपरिषद आयुक्त पर अवैद्य चौथ वसूली कर भूमाफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में अनिल माण्डिया पुत्र भागीरथ माण्डिया तथा श्रवण बावरी पुत्र भंवरलाल बावरी द्वारा सडक़ से चिपकर अवैद्य दुकानों का निर्माण करवाने की शिकायत करते हुए बताया गया है कि युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव द्वारा प्रधानमंत्री को की गई शिकायत के बाद केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो नई दिल्ली द्वारा पुलिस महानिदेशक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को भेजी गई जांच अभी तक लम्बित है। ज्ञापन में बताया गया है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने 12 मई 2015 को सर्वे करवाने केबाद 125 अतिक्रमियों को नोटिस जारी किये थे, लेकिन अभी तक परिणाम शुन्य है।