पंचायत समिति सभागार में साधारण सभा की बैठक विधायक खेमाराम मेघवाल के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधान गणेश ढ़ाका की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति का 436 लाख रूपये का आय-व्यय का बजट पेश किया गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। क्षेत्र में बरसात होने के कारण पहली बार बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों की खिंचाई नहीं की। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता गंगाराम मौर्य ने विधायक खेमाराम मेघवाल के पुछने पर बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित जीएलआर से 19 गांवों को जोड़ा गया है, जिनमें एक दिन छोड़ कर पेयजल सप्लाई दी जा रही है। विधायक ने बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में सारी-सारी रात की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर विभाग के अधिकारियों केा आड़े हाथों लिया। विधायक ने कहा कि खदाया, मलसीसर, भानीसरिया, खोडां, शोभासर आदि गांवों में पिछले 15 दिनों से रात नौ बजे से सुबह छ: बजे तक विद्युत कटौती हो रही है तथा विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठाते हैं।
फ्यूज उडऩे एवं फाल्ट होने पर कर्मचारी रात को जाकर काम करने से कतराते हैं, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामनिवास घोटिया ने सदन को बताया कि विद्यालयों में खाद्य सामग्री कईं बार समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती है तथा पोषाहार बनाने वालों का बकाया भुगतान इस महीने में कर दिया जायेगा। घोटिया ने बताया कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 589 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 128 पद रिक्त हैं। विद्यायक ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपखण्ड अधिकारी को कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच नहीं हो रही है, अधिकारी को कह कर केन्द्रों की जांच करवायें। फसलों में लगने वाले कीटों से निजात कैंसे पायें, इस सवाल के जवाब में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि फसलों को कीटों से बचाने के लिए किसानों को समय – समय पर जानकारी दी जा रही है तथा फसलों पर कीटनाशक के छिडक़ाव के लिए स्प्रे मशीनें आई हुई है, जिन पर सरकार द्वारा पचास प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। तहसीलदार सुशीलकुमार सैनी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी उपस्थित जनप्रतिनिधियों को दी। मलसीसर से पंचायत समिति सदस्य ने शिकायत की कि मलसीसर स्थित कॉपरेटिव बैंक का व्यवस्थापक महीने में एक या दो दिन ही आता है।
पंचायत समिति सदस्य सीतादेवी प्रजापत ने बताया कि शोभासर में बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन नहीं मिल रहे हैं। इस पर अधिशाषी अभियन्ता आशाराम जांगीड़ ने बताया कि कुछेक बीपीएल को छोडक़र सभी को कनेक्शन दिये जा चूके हैं तथा जो बाकी हैं, उन्हे भी शीघ्र ही कनेक्शन दे दिये जायेंगे। जांगीड़ ने बताया कि सरकार के नये निर्देशों के अनुसार अब स्टेट बीपीएल को भी नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे हैं। विधायक खेमाराम मेघवाल ने उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को आपणी योजना के तहत काम कर रही एजेन्सी द्वारा पाइप लाईन डालने के लिए तोड़ी गई सडक़ों को ठीक नहीं करने तक आगे काम नहीं करने देने के निर्देश दिये। ब्लॉक सीएमएचओ डा. अशोक चौधरी ने बताया कि जहां -जहां मलेरिया सहित मच्छर जनित बिमारियों की जानकारी आ रही हैं, वहां पर फोगिंग करवाई जा रही है। पशु चिकित्सक ने बताया कि पशुओं में फैलने वाले मुंहपका व खुरपका रोग से प्रदेश को मुक्त करने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पशुओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में जनप्रतिनिधि सहयोग करें। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने बताया कि आगामी 15 दिसम्बर तक अभियान चलाकर रास्तों पर अतिक्रमण, बंद रास्तों को खुलवाने तथा रास्तों के विवादों का निपटारा किया जायेगा। बैठक में विकास अधिकारी विनोद कुमार रैगर, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।