
कायमखानी युवा संगठन द्वारा न्यू ऑक्सफोर्ड स्कूल प्रांगण में रक्तदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समाजसेवी युनूस खान दौलतखानी की अध्यक्षता एवं डा. नरेन्द्रसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर झुंझुनूवाला, पुलिस उपाधीक्षक हनुमानसिंह कविया, सीआई भगवतीसिंह, ईशाक खान कादरी, समाजसेवी युनूस खान हासमखानी, लाल खां, बालाजी नर्सिंग कॉलेज के निदेशक पी.आर. चन्देलिया विशिष्ट अतिथि थे।
कार्यक्रम में 151 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। शाकिर खान बेसवा ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिदायत खां ठेकेदार, आरीफ खां हासमखानी, शेरसिंह भाटी, प्रकाश भार्गव, मनवर खान, एड. मो. दयान, अमराराम चौधरी, बशीर खान, एजाज खान, एड. सलीम खान, रहमत खान, महबूब खान, संजय खान, आकिब खान, महमूद खान सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। स्कूल के डायरेक्टर अजयकुमार सोनी, चैयरमेन डा. असलम खान व प्रबन्धक विजयकुमार तोषनीवाल ने विद्यालय की व्यवस्थाओं एवं गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। संचालन इमरान खान ने किया।