खुला अधिवेशन में उपभोक्ताओं ने रखी समस्याएँ

Bharat Sanchar Nigam Limited

स्थानीय भारत संचार निगम लिमिटेड परिसर में खुला अधिवेशन आयोजित किया गया। अधिवेशन में जिला प्रबन्धक टी.डी. एम. जयपाल सिंह शेखावत, मुख्य लेखाधिकारी मूलचंद प्रजापत, उपमण्डल अभियंता मार्केटिंग वी.के. शर्मा ने नगर के उपभोक्ताओं की समस्याएँ सुनी। कार्यक्रम में टीडीएम जयपाल सिंह शेखावत ने बीएसएनएल की विभिन्न सेवाओं के बारे में उपभोक्ताओं को जानकारी दी। उन्होने बताया कि अब उपभोक्ता नया लैडलाईन कनेक्शन मात्र 49 रूपए प्रति माह पर ले सकेंगे। यह योजना 15 अगस्त से 3 महीनेे तक उपलब्ध रहेगी।

उपभोक्ताओं को लैड लाईन से रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक किसी भी कम्पनी के किसी भी नम्बर पर अनलिमिटेड कॉलिग फ्री होगी। इसके अलावा रविवार को पूरे समय अनलिमिटेड कॉलिग का लाभ उठा सक ते है। इस मौके पर मूलचंद तिवाड़ी, भागीरथ स्वामी, तनसुख रामपुरिया, रेखाराम मेहरडा ने टेलीफोन की समस्या रखी। जिस पर विभाग के अधिकारियों ने समस्या समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीएसएनएल के कन्हैयालाल देवडा, भागीरथ भाटी, मनोज गुप्ता, मुश्ताक खां, जवाहरलाल, परसाराम, जितेन्द्र कुमार, राधेश्याम, हश्मत अली सहित अनेक उपभोक्तागण उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here