दुलियां स्कूल की गली में जाम निकालने के नाम पर खोले गये नाले को लेकर गली के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मा. भंवरलाल मेघवाल को ज्ञापन सौंपकर नाले की सफाई एवं मरम्मत करवाने की मांग की। गोपाल प्रजापत के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि गत चार जुलाई को हुई बरसात में लक्ष्मीनारायण धोदवाला के घर से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दुलियां तक नाला अवरूद्ध हो गया था तथा नाले का गंदा पानी मुख्य सडक़ पर आ गया। जिसकी सूचना नगरपरिषद को देने पर नगरपरिषद प्रशासन ने नाले के पत्थर उखाड़ दिये। पत्थर उखाडऩे के बाद अब तक एक महीने का समय बीत जाने के बाद भी अब तक ना तो नाले की सफाई हुई है और ना ही मरम्मत का कार्य हुआ है। लक्ष्मीनारायण धोदवाला के घर से दुलियां स्कूल तक पूरा नाला खुला पड़ा है।
जिसके कारण गली में टैम्पू, गधा गाड़ी भी नहीं आ-जा सकती, जिससे खाद्य पदार्थ एवं पशुओं के लिए चारा सिर पर रखकर लाना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि बहुत से घरों के मुख्य दरवाजे के सामने नाला खुला होने के कारण आना-जाना भी कठिन हो गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि विद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है। खुले नाले से गंदगी फैल रही है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है एवं सम्पूर्ण गंदा पानी विद्यालय के खेल मैदान में इकट्ठा हो रहा है। ज्ञापन में खुले नाले से अनहोनी होने की आशंका जाहिर करते हुए जल्दी ही कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में रामनारायण प्रजापत, गोपाल लाटा, इकबाल मणियार, हरिप्रसाद चोटिया, राजकुमार चोटिया शामिल थे तथा मदनलाल प्रजापत, इन्द्रचन्द प्रजापत, हीरालाल प्रजापत आदि के हस्ताक्षर भी ज्ञापन पर है।