अन्तराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर व भारत सरकार की मेहमान बांग्लादेश की बी.बी. रसैल के सुजानगढ़ आगमन पर दिशा शेखावाटी संस्थान के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर बी.बी. रसैल ने संस्थान में कामगारों द्वारा बनाई गये कपड़ों की प्रदर्शनी में बंधेज, साड़ी, हाथ से बनी कारीगरी को सराहा।
इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बी.बी. रसैल ने कहा कि सुजानगढ़ दूसरी बार आईं हूं, मुझे यहां का खान-पान, संस्कृति, विशेषकर बंधेजकला व हाथ से बने वस्त्रों की मैं प्रशंसक हूं। इस कला को जीवित रखने वाले प्रतिभाशाली कामगार है, जो आज भी गरीबी में गुजर बसर करके इसे आगे बढ़ा रहे हैं। संस्थान की अमृता चौधरी, पार्षद गणेश मण्डावरिया, पुखराज ढ़ाका, भागीरथ स्वामी, एहसान, सवाईसिंह, सुल्तान डूकिया, श्रवणसिंह, श्यामलाल, राजेन्द्र ने पुष्पगुच्छ भेंट कर रसैल का स्वागत किया। इस अवसर पर ताल छापर मलिा वन शिल्पी की अध्यक्षा पुष्पा शेखावत भी उपस्थित थी।