बागड़ा ब्राह्मण सेवा समिति साधारण सभा की बैठक रविवार रात रेलवे फाटक नम्बर एक के सामने स्थित बागड़ा भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष मनोहरलाल बाड़ीवाल ने की। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोहरलाल, पूर्व अध्यक्ष श्रवणकुमार लाम्बा व पूर्व कोषाध्यक्ष जमनलाल बागड़ा का पुष्पमाला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष बाड़ीवाल ने लक्ष्मीनाथ मन्दिर की व्यवस्थाओ में सुधार लाने की बात कही और नए भवन के लिए अन्य स्थान पर भूमि के लिए दानदाताओ से सम्पर्क करने की बात कही। अतिथियों का स्वागत निर्मल पतालिया, नोरतमल बच्छेरा, अशोक खोज, महेन्द्र बाड़ीवाल, बाबूलाल बोहरा, गणेश प्रधान ने किया। मंत्री ओमप्रकाश बोहरा, कोषाध्यक्ष सांवरमल बच्छेरा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश लाम्बा, संरक्षक केसी बाड़ीवाल, भंवरलाल पतालिया मंचस्थ थे। संचालन राजकुमार खौज ने किया।