निर्दलीय आनन्द पिलानियां 106 मतों से विजयी

Anand pilaniya

राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय आनन्द पिलानियां ने 106 मतों से जीत दर्ज की है। देर शाम आये चुनाव परिणाम में अध्यक्ष पद पर आनन्द पिलानियां ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के रामनविास बुगालिया को 106 वोटों से पराजित किया है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर आनन्द पिलानियां को 971, अभाविप के रामनिवास बुगालिया को 865, उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय भरत को 923, अभाविप के रूद्रप्रतापसिंह को 718, निर्दलीय वीरेन्द्र गढ़वाल को 169, महासचिव पद पर अभाविप की सलोनी शर्मा 863, निर्दलीय शिवराज प्रजापत 777, शिवभगवान बीरड़ा 157, संयुक्त सचिव पद पर अभाविप के रतनाराम मेघवाल को 671, निर्दलीय मनमोहन मेघवाल को 611, निर्दलीय विनीता पारीक को 520 मत मिले। चुनाव के दौरान बुधवार सुबह से ही दिन भर महाविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं की गहमागहमी रही।

मतदान एवं मतगणना शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए महाविद्यालय में लाडनूं उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, लाडनूं थानाधिकारी नागरमल कुमावत जाप्ते के साथ मौजूद थे। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अध्यक्ष पद पर विजयी आनन्द पिलानियां को विजयी जुलूस निकालने से रोकने पर उसके समर्थकों ने गांधी चौक में काफी देर तक पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उसके बाद समर्थकों ने बिना किसी अनुमती के विजयी जुलूस निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here