कस्बे के बहुचर्चित सीताराम जाट की फ ायरिंग मामले में पुलिस ने आनन्दपालसिंह के गुर्गे रामदत् उर्फ सोनू पुत्र तेजपालसिंह जाति जादौन ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी गांव वसई थाना दिहौली जिला धौलपुर को धौलपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया है। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि ज्ञात रहे दिनांक 28.9.2014 को सांय 6.30 बजे के लगभग भोजलाई चैराहे पर दो गाडिय़ों में आए बदमाशों ने सीताराम जाट पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे न केवल सुजानगढ़ कस्बे में बल्कि आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिससे सीताराम के भाई हनुमानमल ने रिपोर्ट दी कि आनन्दपाल के इशारे पर हनुमानसिंह , प्रतापसिंह, दामोदरसिंह, अजीत पावटा, रण्जीतसिंह , परवेज डीडवाना, मोन्टीसिंह, भवानीसिंह आसोटा, निर्मल भरतिया, के.डी.चारण, विजय माण्डिया एवं इमरान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
इस प्रकरण में के.डी.चारण, निर्मल भरतिया, पवनसिंह, विजय माण्डिया, इमरान एवं अर्जुनसिंह पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके है। फौजदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने एवं गोपनीय स्त्रोतों से जानकारी एकत्रित करने के बाद सामने आया कि उक्त प्रकरण में मुख्य शूटर रामद्त उर्फ सोनू, देवा उर्फ देवेेन्द्र निवासी जगजीत नगर, आगरा (यू.पी.), हनुमानसिंह, मोन्टीसिंह एवं 7-8 अन्य व्यक्ति शामिल थे। इसी कड़ी में आज रामदत उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। सोनू उर्फ रामदत धौलपुर का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है, जो राजस्थान एवं यू.पी. की पुलिस का इनामी मुल्जिम है। जिसके खिलाफ राजस्थान एवं यू.पी. में अपहरण, अवैध वसूली, हत्या के प्रयास एवं हत्या के 17-18 मामले दर्ज है। जिनमें से कुल चार मामले हत्या के है जिनमें एक यू.पी. के एटा जिले का डबल मर्डर भी है। ज्ञात रहे सोन उर्फ रामदत राजस्थान, यू.पी. एवं दिल्ली के वांछित अपराधी शिवदत का छोटा भाई है। शिवदत के खिलाफ चारों राज्यों में 70-72 अभियोग दर्ज थे तथा जिसकी गत दो वर्ष पूर्व सीकर जिले में अपहरण काण्ड में दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी।
शिवदत 2009 में सेवर (भरतपुर) जेल में ट्रान्सफ र होने पर तथा वहीं सेवर जेल में आनन्दपाल के ट्रान्सफ र होने से दोनों में दोस्ती एवं जान पहचान हुई। जिस पर आनन्दपाल के कहने से शिवदत ने धौलपुर से अपने छोटे भाई सोनू एवं उसके दोस्त देवा उर्फ देवेन्द्र को आनन्दपाल के अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम देने भेजा था। उक्त घटना में सभी अपराधी दो गाडिय़ों में आनन्दपाल के लाडनूं अवस्थित फार्म हाउस से रवाना हुए थे तथा दूसरी कार में कवरिंग फ ायर देने के लिए 6-7 लडक़े थे तथा स्कार्पियों में मुख्य शूटर थे। जिसमें जांच के बाद मुख्य शूटर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ जारी है।