सड़क हादसे में छ: घायल

accidentजिला परिवहन कार्यालय के सामने बुधवार शाम को ट्रेक्टर व कार की भिड़न्त में छ: जने घायल हो गए। घायलों में दो महिलाएं, दो पुरूष व दो बच्चे शामिल है। थानाधिकारी भगवती सिंह ने बताया कि कार के द्वारा ट्रेक्टर से ओवरटेक करते समय हादसा हुआ।

थानाधिकारी के अनुसार कार में सवार विनोद पुत्र सम्पत उम्र 23 साल, सम्पत पुत्र बनवारी लाल, सुनिता पत्नी प्रेम, सुनिता पत्नी विनोद,  सोनू पुत्री प्रेम निवासी दिधावड़ी तहसील मुडंवा जिला नागौर, जो चण्डीगढ़ से आ रहे थे मेगा हाईवे पर जिला परिवहन कार्यालय के सामने ट्रेक्टर के टक्कर लगने से घायल हो गए। घटना मे ट्रेक्टर ड्राईवर फुले खाँ निवासी सुजानगढ़ भी घायल हुआ है। राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here