
छापर-रतनगढ़ मेगा हाइवे पर आबसर गांव के समीप स्थित महादेव भोजनालय के पास गुरूवार सुबह एक ट्रक एवं कार में जबरदस्त भिडंत हुई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि बीट कार के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार सरदारशहर तहसील के डालमाण गांव निवासी किशोर सिंह का जोधपुर में कारोबार है। वह अपनी पत्नी, पुत्र व पुत्री के साथ कार में सवार होकर गुरूवार को अपने परिवार से मिलने के लिए डालमाण गांव जा रहा था।
इसी दौरान जब वे छापर थाना क्षेत्र के गांव आबसर मेगा हाइवे के पास पहुंचे तो आगे जा रहे एक ट्रक के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिए जिससे पीछे आ रही कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घूसी। हादसे की जानकारी मिलते ही छापर थानाधिकारी मनीराम शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे तथा हादसे में कालकलवित हुए कार चालक किशोर सिंह उम्र 44 वर्ष पुत्र हनुमान सिंह व उसकी पत्नी विनोद कंवर उम्र 40 के शवों को बाहर निकलवाया। हादसे में घायल हुए किशोर सिंह के पुत्र भोपाल सिंह व पुत्री मोना कंवर उम्र 16 को एम्बूलेंस के जरिये सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय में पहुंचाया गया। जहां पर भोपाल सिंह की मौत हो गई।
उधर चिकित्सकों ने मोना कंवर की गम्भीर हालत को देखते हुए बीकानेर रेफर कर दिया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी के जरिये बाहर निकलवाया। मृतक किशोर सिंह के भाई भवानीसिंह ने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करवाया। उधर पुलिस ने मृतक पति-पत्नी व पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।
डीवाईएसपी सहित सैंकडों लोग पहुँचे मौके पर
घटना के बाद सुजानगढ़ के राजकीय अस्पताल में पुलिस उप अधिक्षक हनुमान सिंह कविया मौके पर पहुँचे और छापर थानाधिकारी से घटना की जानकारी ली। घटना की जानकारी मिलने पर लोगो की भीड़ राजकीय अस्पताल में जमा हो गई।
क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी से निकलवाया बाहर
घटना इतनी भयावह थी कि क्षतिग्रस्त कार को जेसीबी की मदद से ट्रक के पीछे से निकलवाया गया।