
यंग्स क्लब द्वारा स्व. श्रीभगवान फतेहपुरिया की पुण्य स्मृति में बजरंंगलाल फतेहपुरिया चैरिटेबल ट्रस्ट सूरत के सौजन्य से राजकीय झंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि:शुल्क शाला पौशाक वितरित की गई। तारादेवी फतेहपुरिया की प्ररेणा से नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने विद्यार्थियों से मेहनत व मनोयोग के साथ शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया।
सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पुष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 12 सरकारी विद्यालयों के पांच सौ नब्बे जरूरतमंद विद्यार्थियों सहित मानव सेवा संस्थान के विद्यार्थी भी लाभान्वित हुए हैं। विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य पप्पूराम मीणा ने शाला प्रगति रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में समाजसेवी हरिप्रसाद तोदी व दानमल शर्मा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक नेमाराम प्रजापत, लक्ष्मण खत्री, मंजू शर्मा, मदनसिंह झूरिया, रामलाल गुलेरिया, सुधेन्द्र जोशी, कमला चौधरी, हीरालाल, विवेक बेदी, पृथ्वीराज व पुरूषोतम ने सहयोग प्रदान किया। संचालन अशोक कुमार अत्री ने किया।