यंग्स क्लब द्वारा मरहूम अब्दूल रजाक अगवान की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र जाकिर हुसैन अगवान के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर में चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला द्वारा 235 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा दी गई। शिविर का अवलोकन अगवान परिवार के प्रतिनिधि अयूब अगवान, जाकिर व आमिर ने किया। शिविर को सफल बनाने में दानमल शर्मा, गोपाल चोटिया, विनय शर्मा, जयश्री कुण्डलिया, अंकित चोटिया, महावीर मीरणका, मूलचन्द तिवाड़ी ने अपना योगदान दिया।