
यंग्स क्लब द्वारा विगत तीन माह से संचालित नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का शुक्रवार को समापन किया गया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत 518 टैंकर पानी नगर सहित समीपस्थ ठरड़ा, तंवरा, माण्डेता आदि जगहों में नि:शुल्क जलापूर्ति की गई। इस अभियान के माध्यम से नगर की गौशालाओं, प्याऊ, पशुओं की खेळी, वृक्षों तथा पेयजल किल्लत वाले मोहल्लों में नि:शुल्क जलापूर्ति की गई।
योजना के सफल संचालन में पी.एम. छाबड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता के प्रतिनिधि बाबूलाल, शांतिलाल, हुलासचन्द व डा. सरोजकुमार छाबड़ा, प्रकाशचन्द विकल कुमार पाटनी, एन.के. जैन, कमला सिंघी, सीताराम कांकाणी, कृष्णकुमार सारड़ा, निहालचन्द बगड़ा, राजमल पाटनी ट्रस्ट, विजयकुमार लोहिया, राजकुमार सरावगी व अशोक कुमार सेठिया का अर्थ सौजन्य प्राप्त हुआ। अभियान को सफल बनाने में क्लब प्रतिनिधि निर्मल भूतोडिय़ा, महावीर मीरणका, देवेन्द्र कुण्डलिया, हाजी मोहम्मद का योगदान रहा।