
बीकानेर सांसद एवं केन्द्र सरकार के मंत्रीमण्डल के विस्तार में मंत्री बने केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का सुजानगढ़ के प्रगतिशील भारत समिति के अध्यक्ष सुभाष बेदी ने स्वागत करते हुए बधाई दी। गत दिवस नई दिल्ली में हुई मुलाकात में बेदी ने मेघवाल से रोजगार, औद्योगिक क्षेत्र का विकास, पीने व सिंचाई के पानी, शिक्षा आदि क्षेत्रों में सुजानगढ़ के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। बेदी ने पशुपालन, कृषि, पर्यटन के सर्वांगीण विकास तथा सुजानगढ़ को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने में सहयोग करने का निवेदन केन्द्रीय मंत्री से किया। मुलाकात के दौरान बेदी ने मेघवाल से सुजानगढ़ आगमन का आग्रह किया। जिसे केन्द्रीय मंत्री ने स्वीकार किया।