
भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की चूरू जिलाध्यक्ष श्रीमती यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्र्तगत स्थानीय बाई पास रोड़ पर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने कहा कि सघन वृक्षारोपण एवं इनका संरक्षण करने पर ही पर्यावरण की रक्षा होगी। इसी से पृथ्वी का सौन्दर्य एवं प्राकृतिक वातावरण शुद्ध होगा। महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष शोभा कंवर ने कहा कि अपने घर सहित जहां खाली जगह मिले वृक्षारोपण कर उनका संरक्षण किया जाना चाहिए।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता कविता नाहटा ने कहा कि प्रत्येक सामाजिक अवसर जैसे जन्म, मृत्यु, विवाह आदि को अधिकाधिक वृक्षारोपण के द्वारा यादगार बनाएं। महिला मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सोनी ने घटते वनों व बढ़ती आबादी पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर सुमन सामरिया, कमला संाखला, लीना, राधा प्रजापत, मोना, पूजा सोनी, अर्चना पारीक, लक्ष्मी मोदी सहित अनेक महिलाओं ने उपस्थित थी। वृक्षों के पालन पोषण का कार्य श्री परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वन महोत्सव व प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में नगर महामंत्री नवरतन पुरोहित, भवानीशंकर रांकावत, नवलकिशोर बीदासर, लादूसिंह सालासर ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के पश्चात संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर अपने गुरूजनों का सम्मान किया। इस अवसर पर सांवरमल प्रजापत, नेमीचन्द भोभरिया, अब्दूल अजीज भुट्टा, मनीष लोहिया, अशोक मीणा सहित छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। संचालन कार्यवाहक प्रभारी अयूब मुगल सिलावट ने किया।