विकलांग पैराटीचर के घर चोरी

theft

विकलांग पैराटीचर के घर सोमवार को चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। दुलियां बास स्थित गोगामेड़ी के पास रहने वाली मंजू पत्नी नेमीचन्द मेघवाल राजकीय दुलियां उच्च प्राथमिक विद्यालय में पैराटीचर है। मंजू के पति नेमीचन्द ने बताया कि सोमवार को वह काम पर चला गया तथा मंजू व बच्चे स्कूल गये हुए थे। दोपहर में वह खाना खाने घर आया और ताला खोलकर अन्दर गया तो कमरे में आलमारी खुली पड़ी थी तथा सामान बिखरा पड़ा हुआ था। इस पर उसने फोन कर मंजू को बुलाया तथा पड़ौसियों को चोरी होने की सूचना दी। चोरी की सूचना पर मौहल्ले के लोग एकत्रित हो गये तथा सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पंहूचकर मौका मुआयना किया।

नेमीचन्द ने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही मकान बनाया है। मकान के मुख्य द्वार एवं पीछे द्वार पर ही दरवाजे लगाये हुए हैं, जबकि कमरों के अभी दरवाजे नहीं लगाये हुए है। चोरों ने आगे के दरवाजे को तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं टूटा तो उन्होने पीछे के दरवाजे से घर में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पैराटीचर मंजू ने बताया कि चोर करीब पैंतीस सौ रूपये नगद, करीब एक दर्जन हाथ घड़ी, एक सोने की अंगुठी, पांच-सात चांदी की अंगुठी, दो जोड़ी पायजेब, एक सोने का मांगटीका, एक सोने की नथ, एक मादलिया, एक चांदी की चैन चुरा कर ले गये। समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here