रविवार को क्षेत्र में ईन्द्रदेव जमकर मेहरबान हुए और जमरकर आधे घण्टे तक बारीश हुई। पिछले माह में लगातार पड रही गर्मी से राहत मिली । रविवार को आकाश में घने काले बादल छाये और अचनाक बरसात का दौर शुरू हुआ एक बार तो मामूली बरसात हो कर रूक गई लेकिन थोडी देर बाद जमकर बरसे मेघ । आधा घण्टे लगातार वर्षा होने से सडको पर पानी आ गया । जिसमें गांधी चौक ,घण्टाघर ,बाईपास ,गोपालपुरा रोड लाडनू रोड पर पानी एकत्रित होने से एक बार पानी नदिया की तहर बहने लगा । कुछ समय यातायात भी प्रभावित हुआ । लेकिन किसानो के चेहरो पर खुशी खिली और किसान खेतो की और प्रस्थान कर हल जोतने लगे ।