
सांडवा थानान्तर्गत ग्राम बम्बू में खेत मे ट्युबैल की पाईप लाईन बदलते समय मिट्टी ढह जाने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालनाथ सिद्ध के खेत में ट्यूबवैल की पुरानी पाईप लाईन बदलने के लिये सुजानगढ निवासी सुशील कुमार पुत्र पन्नालाल माली मिटटी की खुदाई कर रहा था, कि अचानक मिट्टी ढ़हने से उसके नीचे दबने से सुशील की मृत्यु हो गई। सुचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के शव को राजकीय अस्पताल साण्डवा की मोर्चरी में रखवाया है।