स्थानीय पुलिस थाने में आधा दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार विक्रम पुत्र तिलोकचन्द माली निवासी नया बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 21 जुलाई की रात्री करीब नौ बजे सुभाष सोनी के पास फोन आया और गालियां निकालनी शुरू कर दी। धमकी भरा फोन आने के बाद विक्रम, विकास, सोनू स्वामी सुभाष को घर छोडऩे जा रहे थे।
रास्ते में नया बास स्टेडियम के पास विकास तंवर उर्फ कालू माली, अमित माली, कन्हैयालाल तंवर, नरेश पुत्र ताराचन्द, गोपाल पारीक, संदीप पाराशर, सुनील मेघवाल, बाबूलाल जाट व चार-पांच अन्य पिस्तौल, सरिया, ईंट, कुल्हाड़ी व लोहे का पाईप लेकर आये और जान से मारने की नियत से हमला किया। जिसमें विकास के गम्भीर चोट आने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।