नाले में आई डाट से आवागमन बाधित, लोग हुए परेशान

sujangarh

दुलियां स्कूल रोड़ पर सडक़ के नीचे स्थित गंदे पानी की निकासी के लिए सडक़ के नीचे बनाये गये नाले में डाट आने से गत चार दिनों से सालासर रोड़ एवं दुलियां स्कूल की गली का आवागमन बाधित हो रहा है। नाले में आई डाट के बाद नाले का गंदा पानी सडक़ पर आ गया और काफी दूर तक फैल गया। जिससे वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गंदे पानी की निकासी के लिए नगरपरिषद द्वारा जनरेटर लगाकर पानी की निकासी के प्रयास किये गये थे, जो नाकाफी सिद्ध हुए। इसके पश्चात नाले में आई डाट को निकालने के लिए नगरपरिषद द्वारा जेसीबी मशीन से सडक़ तोडक़र नाले को खोला गया है। नाले को खोलने का काम मंगलवार को शुरू हुआ, जो बुधवार को पूरा हुआ। नाला खोलने के लिए सडक़ तोडऩे से दुलियां स्कूल की गली में रहने वाले परिवारों एवं दुलियां स्कूल में पढऩे के लिए आने-जाने वाले बच्चों एवं अध्यापकों के लिए आवागमन पूर्णतया रूक गया है। स्कूल में 144 बच्चे अध्ययनरत हैं।

नाले व सडक़ के टूटने तथा गंदे पानी के सडक़ पर फैलने के कारण विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के सामने विद्यालय पंहूचना दूभर हो गया है। जिससे उनकी पढ़ाई पूर्ण रूप से बाधित हो गई है। पूरी की पूरी गली में लोग अपने घरों के बाहर झांक तो सकते हैं, परन्तु आवागमन नहीं कर सकते। यह एक तरह से अघोषित कफ्र्यू की सी स्थिति हो गई है। गली में रहने वाले परिवारों के समक्ष काम पर आने-जाने, बच्चों के स्कूल आने-जाने पर संकट छा गया है। लोगों के रोजगार बाधित हो गये हैं। पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी ने नाले में डाट आने के बाद से लगातार प्रशासन से सम्पर्क रखकर गंदे पानी की निकासी एवं डाट निकलवाने के हर सम्भव प्रयास किये हैं। मो. सफी के प्रयासों के परिणामस्वरूप ही प्रशासन समय पर गंदे पानी की निकासी एवं डाट निकालने का काम शुरू किया। गली में स्थित राजकीय दुलियां उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मालाराम बिस्सू ने बताया कि नाले को लेकर नगरपरिषद प्रशासन को बार-बार लिखित व मौखिक रूप से अवगत करवाया जा चूका है तथा सुगम पोर्टल पर भी कईं बार शिकायत दर्ज करवाई गई है। लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं हुआ है।

इनका कहना है-

नगरपरिषद के आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि नाले में डाट आने के कारण सडक़ तोडक़र नाले पर लगी पट्टियां हटाई गई है। नाले की सफाई करवाकर पट्टियों को वापस लगा दिया जायेगा तथा परिषद के जेईएन को बुलाकर इस नाले व सडक़ की मरम्मत का ऐस्टीमेट बनवाया गया है। ईद की छुट्टी के बावजूद गुरूवार को नाले की सफाई का काम होगा। नाले की सफाई होने के बाद मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here