नमो सेना इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव और भाजपा के आईटी सेल प्रभारी सुभाष खुडिया का जन्मदिन गुरूवार भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने स्थानीय चापटिया तलाई गौशाला में गायो को गुड़ व चारा खिला कर शादगीपूर्वक मनाया । भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा क सान्निध्य मे आयोजित कार्यक्रम में सुभाष खुडिया का बाबु जगजीवनराम फाउडेशन के सदस्य पार्षद गणेश मंडावरिया, नवरत्न पुरोहित, बसंत कुमार बोरड, विजय चोहान,युवामोर्चा के जिला महामंत्री मनीष दाधीच,अमरचंद भाटी,राहुल टाक,दिलीप चौधरी नमो सेना श्रीकान्त औझा ,आशाीष चोटिया,ख्ुाशीराम चादंरा सहित अनेक भाजपा कार्यकत्र्ताओ ने माल्यार्पण कर खुडिया को जन्मदिन पर बधाई दी । खुडिया के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई पत्र भेज कर उज्जवल भविष्य की कामना की है ।