महारूद्राभिषेक व ज्ञान गोठ आज

Shravan Festival

स्थानीय काशीपुरीश्वर महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आज सोमवार को श्रावण महोत्सव के अन्र्तगत महारूद्राभिषेक का आयोजन किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी कानपुरी जी महाराज ने बताया कि सोमवार को प्रात: 11 बजे से 01 बजे तक ज्ञान गोठ कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती महाराज के कृपापात्र शिष्य ब्रह्मचारी नारायणनन्द प्रवचन करेंगे। स्वामी कानपुरी महाराज ने बताया कि वेदान्त दर्शन यात्रा के अन्र्तगत प्रथम बार द्वारकापुरी पीठ से सुजानगढ़ पधार रहे ब्रह्मचारी नारायणानन्द स्वामी कानपुरी सेवाश्रम में पौद्यारोपण करेंगे एवं श्रावण के प्रथम सोमवार को आयोजित महारूद्राभिषेक में भी शामिल होंगे। कार्यक्रम को अंतिम रूप देने ट्रस्ट के सचिव शंकर सामरिया, पवन जोशी, श्रीचन्द पारीक तिवाड़ी, मुदित तिवाड़ी, आदित्य दीक्षित, घनश्यामनाथ कच्छावा, ओम तूनवाल, सत्यनारायण अरोड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here