
सांडवा थानान्र्तगत ग्राम जोगलसर में सौतेले पिता ने अपनी मासूम बालिका के साथ रिश्तों को कलंकित करने वाली घिनौनी हदय विदारक घटना को अंजाम देने वाले कलयुगी सौतेले पिता की तलाश में पुलिस ने जगह जगह दबिश दी। लेकिन पुलिस हाथ रविवार को खाली रहे। उपपुलिस अधीक्षक हनुमान कविया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस की तीन टीमें गठित की गई।
जिन्हें विभिन्न स्थानों पर भेजा गया है। दुसरी तरफ बालिका का सुजानगढ के राजकीय चिकित्सालय में उपचार करने के बाद चिकित्सकों ने उसे जयपुर रैफर कर दिया। शर्मीदंगी भरी इस दर्दनाक घटना से हर व्यक्ति स्तब्ध है। राजकीय चिकित्सालय सुजानगढ में मासूम बालिका के साथ उसकी मां का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा था।
सहायता के लिये आगे आए
शर्मसार करने वाली घटना की शिकार हुई बालिका की मां की मदद के लिये स्थानीय लोगों आगे आकर पच्चीस हजार रूपये नगद देकर पीडि़ता का इलाज करवाने जयपुर भिजवाया गया है। समाजसेवी श्यामसुन्द्रर सोनी ने बताया सर्जन चिकित्सक नरेन्द्रसिह राठौड़ ने 11 हजार नगद ,उपपुलिस अधीक्षक हनुमानसिंह कविया, नगेन्द्र रणवा, कुलदीपसिंह राठौड़, मुन्ना खां, गोपाल बिनावरा, संदीप बेडिय़ा ने 25 हजार एकत्रित कर दिये है ।