क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत कर प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। शहर के वार्ड नं. 32 स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र पर नव नामांकित बच्चों का प्रवेशोत्सव मनाया गया। केन्द्र की कार्यकर्ता सुशीला पुरोहित ने तिलक लगाकर एवं लड्डू खिलाकर बच्चों का स्वागत कर प्रवेश करवाया। इस अवसर पर भामाशाह पार्षद प्रदीपसिंह राठौड़ ने एक ऑफिस टेबल, कॉपी, पेन्टिग बुक, रंग, पेंसिल, रबर व खिलौने केन्द्र को भेंट किये। जसोदा पारीक ने दो प्लास्टिक की कुर्सियां व पार्षद गणेश मण्डावरिया ने गुब्बारे, बॉल व खिलौने भेंट किये। पर्यवेक्षेक चन्द्रप्रभा शर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सरस्वती अम्मा, मंजू पारीक, गोपालदेवी, सीता स्वामी, सम्पत हरिजन, सन्तोष रैगर, विद्या स्वामी, कंचन पारीक, भंवरी प्रजापत उपस्थित थी।
संचालन नवरतन पुरोहित ने किया। इसी प्रकार राजकीय उ.प्रा. विद्यालय हेमासर अगुणा में विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के तहत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश रैली निकाली गई। रैली में फाउण्डेशन के चेतन मालवीय, राजकुमार, खेमचन्द, सुनीता, विद्याद्यर, राजकमल ने रैली को सफल बनाने में सहयोग किया। इसी प्रकार राजकीय उ. प्रा. विद्यालय भौजलाई में विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के तहत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक परमाराम जाट ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। फाउण्डेशन के नरेन्द्र मण्डल, खेमचन्द, सुनीता, अजय कुमार, पुखराज, मंजू भार्गव ने रैली को सफल बनाने में सहयोग किया। इसी प्रकार राजकीय मा. विद्यालय कोडासर जाटान में विद्यालय एवं शिक्षक शिक्षा उन्नयन कार्यक्रम के तहत आईसीआईसीआई फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रवेश रैली निकाली गई। प्रधानाध्यापक रमेश कुमार गुर्जर ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली को सफल बनाने में फाउण्डेशन के चेतन मालवीय, नरेन्द्र, राजकुमार, जयप्रकाश, खेमचन्द, योगेन्द्र, भागीरथ, रामदेव, संगीता ने सहयोग किया।
इसी प्रकार राजकीय नवीन उ. प्रा. विद्यालय म रैली निकाी गई रैल के पश्चात नवप्रवेशित बालकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाध्याक चन्द्रभानू सोनी एवं स्टाफ सदस्यों ने अभिभावकों से अधिक से अधिक नामांकन करवाने एवं बच्चोंको विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर फाउण्डेशन के ब्लॉक समन्वयक ज्ञानप्रकाश शर्मा, योगेन्द्र कुमार, सन्तोष शर्मा, योगेन्द्रचन्द्र, सविता, प्रियंका मीणा, गिरधारीलाल राव, सुमन बुगालिया, विनोद पारीक, समन्दरसिंह धाभाई ने सहयोग दिया। इसी प्रकार राजकीय कनोई बालिका उ.मा. विद्यालय में प्रधानाचार्या सरोज पूनिया वीर के निर्देशानुसार प्रवेश से वंचित बालक-बालिकाओं को जोडऩे एवं अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए रैली निकाली गई। रैली में शिक्षा सम्बन्धी नारों एवं स्लोगन का उपयोग किया गया। स्टाफ द्वारा नामांकन वृद्धि व प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के द्वितीय चरण में घर-घर सम्पर्क किया गया। इसी प्रकार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में नव प्रवेशित छात्राओं का स्वागत शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं का तिलकार्चन कर अभिनन्दन किया गया। सचिव एन.के. जैन एवं स्टाफ सदस्यों से छात्राओं का परिचय करवाया गया। छात्राओं को महाविद्यालय की परम्परा, आदर्शों, लक्ष्योन्मुख शिक्षा एवं भविष्य की योजनाओं से अवगत करवाया गया।