
विगत दो दिनों से जारी बरसात के दौर के बाद गुरूवार रात को शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर शुक्रवार को दिनभर जारी रहा। जिससे शहर के मुख्य बाजारों सहित सभी गली मौहल्लों में कीचड़ ही कीचड़ हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा तथा दुपहिया वाहन चालकों एवं पैदल चलने वालों को रपटने का डर सताने लगा। देर रात से ही जारी रिमझिम बरसात के दौर के कारण विद्यालयों में छोटे बच्चों की उपस्थिति कम रही तथा बाजारों में भी दुकानों पर ग्राहकी कम ही नजर आई। दोपहर को सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन शाम पांच के बाद आकाश में बादल छाये और बुंदाबादी का क्रम शुरू हुआ जो दो घण्टे जारी है । वही दुसरी और गुरूवार को अच्छी वर्षा के बाद कृषक खेतो में निनाण करते हुए दिखाई दिए ।