गोपालपुरा रोड स्थित पर किराणा व्यापारी के आवास पर अज्ञात चोरो ने सेंघ मारकर सात लाख नगद सहित सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । मिली जानकारी के अनुसार शहर के किराणा व्यापारी चंद्रशेखर मांडिया के आवास पर शनिवार रात्री को अज्ञात चोर दिवार फांद कर घर में प्रवेश कर मकान मालिक चंद्रशेखर जिस कमरे सो रहा था उस कमरे को चोरो ने रस्सी से बांध कर दुसरे कमरे में प्रवेश कर लॉकर को तोडा और सात लाख रूपये नगद,25 भरी सोना,दो किलो चांदी चोरी कर ले गए ।पिडीत मकान मालीक चंद्रशेखर रविवार सुबह उठा तो अपने आप को कमरे मे बंद पाया जिस पर घर वालो ने रस्सी को खोल कर देखा तो सामान बिखरा पडा देखा जिस पर परिवार वाले चौकन्ने रह गये कमरे में स्थित अलमारी के लॉकर में रखे नगदी रूपये और सोने चांदी के आभूषण गायब मिले ।
घटना की सुचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक योगेन्द्र फौजदार, उप पुलिस अधीक्षक हनुमान कविया, थानाधिकारी भगवती सिंह, मौके पर पहुंच कर घटना की बारीके सें जांच की । पुलिस ने चोरो के पद चिन्हों के निशान लिए व मौके से साक्ष्य जुटाये। एएसपी योगेन्द्र फौजदार ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक हनुमान सिंह कविया,थानाधिकारी भगवती सिंह की टीम चोरो को पकडऩे के लिए गठित की गई है।फौजदार ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीक ी से जांच कर रही है जल्द मामले का पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।