32 लाख की ठगी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Fraud

दो वर्षो से फरार चल रहे रेलवे में नौकरी दिलाने की एवज में 32 लाख की ठगी करने का आरोपी को सोमवार को पुलिस के हत्थे चढ गया। थानाधिकारी भगवती सिंह के नेतृत्व में सब इंसपेक्टर सतीश सिंह ने 14 अक्टूबर 2014 से फरार चल रहे आरोपी को सुजला चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी बीरबल जाट पुत्र सुगनाराम जाट निवासी ग्राम भोजलाई के खिलाफ रामसिंह निवासी डंूगर बालाजी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि आरोपी ने रेलवे में नौकरी दिलाने की एवज में सुजानगढ़ तहसील के आठ व्यक्तियों से 32 लाख 45 हजार रूपये लेकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि रेलवे में नौकरी दिलाने की एवज पर सहीराम से 3 लाख रूपये, रामसिंह से 4 लाख 50 हजार रूपये, कुलदीप सिंह से 5 लाख रूपये, हेमसिंह से 3 लाख 30 हजार रूपये, शक्ति सिंह से 4 लाख 30 हजार, सवाई सिंह से 3 लाख 50 हजार, रामनिवास से 4 लाख 85 हजार, राजेन्द्र सिंह से 4 लाख 50 हजार रूपये लेकर आरोपी पिछले दो वर्षो से फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी पूर्व सैनिक है और ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों को ईकरारनामा देकर रूपये लेना स्वीकार किया है। तफ्तीश के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी को सेना की मिलने वाली पेंशन पर रोक लगा दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here