रफी नाईट में बांधा गीतों का समां

Rafi Night

संगीत साधना संस्थान द्वारा मूनलाईट सिनेमा हॉल में शनिवार रात्री को रफी नाईट का आयोजन किया गया। समाजसेवी मदनलाल इनाणियां, एड. निरंजन सोनी व विजयकुमार खेतान के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विनोद सैन ने गीत गा कर किया। कार्यक्रम में शंकर माहेश्वरी, किरण शर्मा, अक्षय भोजक, आदित्य करवा, नरेन्द्र प्रजापत, तारा प्रजापत, हरि सारस्वत, बालकृष्ण तिवाड़ी, टीकू करवा, विकास सोनी, सोनू जोशी, नत्थू खां, शिवकुमार शर्मा ने मो. रफी के गानों को गाकर समां बांध दिया। कार्यक्रम में साहित्यकार घनश्यामनाथ कच्छावा, गीतकार रफीक राजस्थानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गिरधारी काबरा व मुकेश रावतानी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here