होली धोरा स्थित समाज कल्याण छात्रावास के पीछे से जाने वाले सालासर रोड़ को जोडऩे वाले रास्ते पर बने एक कबूतर खाने को तोडऩे को लेकर मौहल्लेवासियों ने तहसीलदार व नगरपरिषद में शिकायत की है। मौहल्लेवासियों ने अपनी शिकायत में बताया है कि खसरा नं. 199 में स्थित एक पुराने कुए के पास एक कबूतरखाने का निर्माण करवाया गया था। जिसे मौहल्ले के लोगों ने ही तोड़ कर उसका मलबा कुए के पीछे एक तरफ एकत्रित कर दिया।