
क्षेत्रीय विधायक खेमाराम मेघवाल व जोधपुर मंडल स्तरीय डीआरयूसीसी कैलाश शर्मा ने बुधवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभू से भेंटकर डेगाना से रेवाड़ी क्षेत्र में रेल सुविधाओं की कमी की ओर से ध्यान दिलाया ओर रेलसेवा में विस्तार की मांग की। मेघवाल ने रेलमंत्री को गाड़ी जोधपुर-सरायरोहिल्ला सपरफास्ट को दो दिन की बजाय प्रतिदिन चलाकर वाया शामली हरिद्वार तक बढ़ाने की मांगकी।
मेघवाल ने प्रभू से बाड़मेर से हावड़ा वाया चूरू, बीकानेर से डेगानावाया रतनगढ़ डेमू गाड़ी, श्रीगंगानगर से जोधुपर वाया सादुलपुर नई गाडिय़ां चलाने के औचित्य को व्यवहारिकता तोर पर समझाया। सालासर बालाजी धाम पर आने वाले श्रद्धालुओ के लिए नई गाडिय़ो की जरूरत बताई। सदस्य शर्मा ने देहरादूर से सरायरोहिल्ला मैसूरी एक्सप्रेस गाड़ी को बढ़ाकर सुजानगढ़ तक चलाने की मांग की। यह गाड़ी सरायरोहिल्ला में 13 घंटे खड़ी रहती है। रेलमंत्री ने जल्द ही सकारात्मक कदम उठाकर जनहित के निर्णय लेंगे।