पुलिस थाने में एक मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग मासूम के पिता ने महेन्द्र पुत्र जगदीश भरतिया निवासी सुजानगढ़ के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि करीब दस दिन पहले उसकी 13 वर्षिय लडक़ी घर पर अकेली थी। उस समय महेन्द्र पुत्र जगदीश भरतिया घर पर आया और शैम्पू मांगने लगा।
मेरी पुत्री ने कहा शैम्पू नहीं है। इस पर महेन्द्र कमरे में आ गया और उसने बेटी को पकड़ कर धमकी देकर उसके कपड़े उतरवा लिये और दो बार उसके साथ दो बार बलात्कार किया तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।