ओडीएफ टीम करेगी गांवो का सर्वे

sujangarh Meeting

पंचायत समिति के सभागार में उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य के सानिध्य में सरपंच, राशन डीलरो, एवं पंचायत समिति के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में एसडीएम अजय आर्य ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ओडीएफ ग्राम पंचायत में जयपुर से ओडीएफ टीम आएगी तथा गांवों में सर्वे करेंगी। उपखण्ड अधिकारी अजय आर्य ने कहा कि अपात्र लोगो को मिलने वाली बीपीएल पेंशन व खाद्य सुरक्षा की दुबारा निष्पक्ष जांच करवाई जायेगी। जांच के दौरान अपात्र व्यक्यिों के नाम सूची से हटाये जाए।

अपात्र लोगो की रोकथाम के लिये जनप्रतिनिधि व डीलर आगे आये। उन्होने कहा कि जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधान गणेश ढाका ने भी बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में उपप्रधान दीवानसिंह, विकास अधिकारी विनोद रेगर, तहसीलदार सुशील कुमार सैनी, प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचंद सहारण, सरपंच महेन्द्र ढुकिया सहित राशन डीलर, अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here