
भाजपा युवा मोर्चा की बैठक मोर्चा अध्यक्ष विजय चौहान की अध्यक्षता एवं मण्डल अध्यक्षता वैद्य भंवरलाल शर्मा के सानिध्य तथा महामंत्री नवरतन पुरोहित व मोर्चा के जिला मंत्री एड. मनीष दाधीच की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में वन बूथ- टेन युथ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर आदित्य माटोलिया, मुरारी खण्डेलवाल, आसीफ राईन, उमेश सैनी, भवानी रांकावत, अशोक तिवाड़ी, योगेश प्रजापत, गोपाल सोनी, विकास सर्राफ, प्रियांशु लड़ा, आशीष चोटिया, विश्वदीपक काछवाल, शिवसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बनवारी गुरू ने किया।