
भाजपा शहर एवं देहात मण्डल की कार्यसमिति की संयुक्त बैठक वैद्य भंवरलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक खेमाराम मेघवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की ऐसी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, जिनकी कल्पना कांग्रेस शासन में 60 साल में नहीं कर पाया। राज्य सरकार द्वारा नगर में 200 करोड़ रूपये की अमृत योजना, 56 करोड़ की सुजानगढ़-बीदासर सडक़, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना, ढ़ाणियों का विद्युतीकरण, गुलेरिया व ठरड़ा में बिजली उपकेन्द्र का निर्माण, बीपीएल गैस कनेक्शन योजना, भामाशाह कार्ड, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक बीमा कार्ड, मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन योजना का लाभ योजना सुजानगढ़ तहसील की जनता को मिल रहा है। मेघवाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का ध्येय विकास है तथा चारों ओर विकास कार्य देखकर विपक्ष के लोग परेशान हो रहे हैं।
बैठक में गणेश मण्डावरिया, यशोदा माटोलिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, रतनसिंह ढ़ाका, पवन माहेश्वरी, जगदीश सेवदा, देहात अध्यक्ष महावीरसिंह पार्वतीसर ने जन एवं कार्यकर्ताओं की समस्याओं को विधायक के समक्ष रखी। बैठक में मण्डल अध्यक्ष वैद्य भंवरलाल शर्मा ने 15 सूत्री मांग पत्र का प्रस्ताव रखा, जिसका उपस्थित कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया। बैठक में प्रहलाद जाखड़, रतनसिंह साण्डवा, महेन्द्र डूकिया, महावीरसिंह पार्वतीसर, चन्द्रप्रभा सोनी, जोरा बानो, अंतिमा राठौड़, महेश जोशी, गणपतदास स्वामी, अंजनीकुमार रांकावत, विजयसिंह बोरड़, महेश जोशी, भंवरलाल गिलाण, जगदीश सोनी, खुशीराम चान्दरा, विजय चौहान, हितेश जाखड़, मुरारी फतेहपुरिया, सुभाष खुडिया, श्रीकान्त ओझा, प्रियांशु लढ़ा, अमरसिंह भाटी, रेवन्त पंवार, नरेन्द्रसिंह शेखावत, रहीम बक्स टाक, सुफी सुल्तान, विजय चौहान, श्रवण सारड़ीवाल, भंवरसिंह राठौड़, दिलीप चौधरी, विमल चौधरी, सांवरमल अग्रवाल, राजकुमार तंवर, कुम्भाराम डूकिया, हिम्मतसिंह शोभासर, बजरंगसिंह गेड़ाप, आदित्य माटोलिया, अनूप झिकनाडिय़ा, मदनलाल तंवर, जाकिर खां, दिलीपसिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन नवरतन पुरोहित ने किया।