
कस्बे में मास्टर प्लान को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आरटीआई कार्यकर्ता बसन्त बोरड़ द्वारा मुख्य नगर नियोजक से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ में मास्टर प्लान लगने की वर्तमान में कोई योजना नहीं है। बोरड़ ने मुख्य नगर नियोजक जयपुर को सूचना के अधिकार के तहत पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़ में मास्टर प्लान की प्रक्रिया के कब शुरू होने व कब लागू होने, मास्टर प्लान लागू होने के बाद कितना समय शहर को व्यवस्थित होने में लगेगा तथा मास्टर प्लान लागू होने से शहरवासियों को क्या-क्या अतिरिक्त सुविधायें उपलब्ध होगी और सुजानगढ़ को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना के बारे में जानकारी चाही गई थी।
जिसके जवाब में मुख्य नगर नियोजक, जयपुर ने बोरड़ के पत्र को वरिष्ठ नगर नियोजक, बीकानेर को स्थानान्तरित कर दिया। वरिष्ठ नगर नियोजक, बीकानेर से मिले जवाब के अनुसार राज्य सरकार के आदेशों एवं निर्देशों से ही मास्टर प्लान की आगामी योजना बनेगी तथा प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। मास्टर प्लान को लेकर अभी कोई नक्शा तैयार होना शुरू नहीं हुआ है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के बाद कस्बे के व्यापारियों एवं निवासियों ने राहत की सांस ली है। इससे पूर्व जानकारी के अभाव में मास्टर प्लान को लेकर जितने मुंह उतनी बातें हो रही थी।