मलेरिया रोकथाम अभियान में लापरवाही बरतने पर केन्द्र प्रभारियों को नोटिस जारी

Malaria Prevention campaign

जयपुर जोन के एन्टामोलोजिस्ट श्री अरूण शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यालय की आई.डी.एस.पी टीम में मोहम्मद शरीफ व संजय कुमार द्वारा मंगलवार द्वारा खण्ड सुजानगढ के सामु. स्वा.केंद्र सालासर, प्रा.स्वा.केंद्र जोगलिया, सिटी डिस्पेन्सरी छापर व उप स्वास्थ्य केंद्र जैतासर, रणधीसर का सर्वे किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अजय चौधरी ने बताया कि उक्त चिकित्सा संस्थानों के सर्वे के दौरान रणधीसर में डी.डी.टी. दवा का छिडक़ाव के कार्यक्रम को देखा गया तथा डी.डी.टी. स्पे्र से संबधित कार्मिकों को सुचारू रूप से घरों में सही व पूर्ण रूप से डी.डी.टी. के छिडकाव के लिये पाबंद किया गया। साथ ही सामु.स्वा.केंद्र, सालासर प्रभारी, जोगलिया प्रा.स्वा.केंद्र प्रभारी व जैतासर उप स्वा.केंद्र की एएनएम को मलेरिया कार्यक्रम में बरती जा रही लापरवाही के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किये गये, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही ना बरती जावें तथा मलेरिया कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

डॉ. अजय चौधरी ने आमजन से अपील करते हुवें बताया कि वर्षा का मौसम मलेरिया व डेंगू के मच्छरों के ग्रोथ के लिये उपयुक्त समय है। अत: घरों के आस-पास पानी एकत्रित न होने दें, पानी के सभी बर्तन, टंकी आदि को पूरी तरह से ढक़ कर रखें। सप्ताह में एक बार कूलर, फू लदान, परिंडे, टंकिया एवं फ्रि ज की पीछे की ट्रे आदि का पानी खाली कर सूखने के बाद ही पानी भरें। अनुपयोगी बर्तन, पुराने टायर एवं कबाड़ को छत पर इक_ा न करें। डॉ. अजय चौधरी ने मलेरिया से बचाव व रोकथाम के लिये बताया कि पूरी आस्तीन के कपड़े पहने व सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। रूके हुवे पानी में प्रत्येक सप्ताह जले हुए तेल या मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे डाले। बुखार होने पर तुरन्त समीप के चिकित्सा केंद्र/स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर नि:शुल्क जांच व उपचार लेंवे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here