भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में महिलाओं ने रविवार देर शाम माण्डेता स्थित लोक देवता भोमिया जी की पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने भोमिया जी के तेल-बाकला व मिठाई को भोग लगाकर क्षेत्र में बरसात व अच्छी फसल की कामना की। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी तारामणी शर्मा, सह मीडिया प्रभारी कविता जैन, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रप्रभा सोनी, राधा प्रजापत, सुमन सांभरिया आदि ने भजन कीर्तन के साथ भोमिया जी को रिझाया। इस अवसर पर सजना मेघवाल, चम्पा चीनिया, चूकादेवी, भंवरी सहारण, सिमरन माटोलिया, मदनलाल गुलेरिया, जयप्रकाश शर्मा, निर्मल आदि उपस्थित थे।