
जयपुर के पिंक स्कावयर मॉल में इण्डियन मार्शल आर्ट द्वारा आयोजित इन्टरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में सुजानगढ़ के प्रतियोगियों ने पदक जीत कर शहर का मान बढ़ाया। जिला कोच विकास चौहान ने बताया कि 22 से 24 जुलाई तक आयोजित प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, भुटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका आदि देशों के 1072 प्रतियोगियों ने भाग लिया। चौहान ने बताया कि सुजानगढ़ तहसील के कराटे क्लब के सूर्यप्रकाश स्वामी, आशा प्रजापत, गणेश शर्मा, लोकेश जाखड़, जमुना सैन, दिशांक मितल, नीतू चौधरी, हर्षराज मराठा, जयप्रकाश सोनी आदि नौ प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
चौहान ने बताया कि 8-9 आयु वर्ग में आशा प्रजापत ने कांस्य पदक, 11-12 आयु वर्ग में नीतू चौधरी ने कांस्य पदक, 13-14 आयु वर्ग में लोकेश जाखड़ ने कांस्य पदक, 14-15 आयु वर्ग में हर्षराज मराठा ने रजत पदक प्राप्त कर भारत व सुजानगढ़ को गौरवान्वित किया है। चौहान ने बताया कि चैम्पियनशिप में भारत प्रथम, नेपाल द्वितीय एवं भुटान तीसरे स्थान पर रहा। विजेता खिलाडिय़ों के सुजानगढ़ पंहूचने पर दयानन्द विद्या विहार की निदेशक सुनीता मितल ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए उन्हे बधाई दी।