जाजोदिया स्कूल के पीछे स्थित धोरे वाले बालाजी मन्दिर में आज रविवार से दस दिवसीय संगीतमय श्रीराम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन शुरू किया जायेगा। प्रेम जोशी ने बताया कि 31 जुलाई से नौ अगस्त तक चलने वाली श्रीराम चरित मानस कथा दोपहर दो बजे से शाम 6 बजे तक होगी। व्यास पीठ पर विराजमान होकर राघव जी महाराज अवध धाम वाले कथा का अमृतपान करवायेंगे। जोशी ने बताया कि रविवार को दुलियां बास स्थित संकट मोचन हनुमान मन्दिर से कलश यात्रा रवाना होकर आयोजन स्थल धोरे वाले बालाजी के मन्दिर पंहूचेगी।