
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजन के अवसर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए द्वारका पीठ के उपाध्यक्ष ब्रह्मचारी नारायणानन्द जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में जिस प्रकार तापमान बढ़ रहा है, यह जीवन के लिए बड़ा खतरा है। अत: हमें आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिये।
इस अवसर पर मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी के विकास पर विचार व्यक्त किये। आई.टी.आई. के कार्यवाहक प्राचार्य अयूब मुगल ने संस्थान की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर नारायणानन्द ने आई.टी.आई. परिसर में पौद्यारोपण किया। इस अवसर पर पं. माणकचन्द दाधीच ने मंगलाचरण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। संस्थान के नेमाराम भोभरिया, विकास तंवर, विकास माली, कन्हैयालाल माली, भावना भाटी, दिव्या भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया।