हज यात्रियों का दिया प्रशिक्षण, किया टीकाकरण

Hajj pilgrims

हज यात्रा पर जाने वाले सुजानगढ़ और बीदासर क्षेत्र के हुजाजों को प्रशिक्षण व टीकाकरण शिविर गुरूवार को ईदगाह मस्जिद में सम्पन्न हुआ। राजस्थान हज कमेटी द्वारा आयोजित शिविर में हाजी अब्दूल रसीद खोखर, हाजी अफसीन आलम, हाजी नियामत अली व मो. आसीफ ने यात्रा सम्बन्धी सावधानियां बताते हुए उमरा, तवाफ, सई व पांच दिवसीय हज कार्यक्रम की जानकारी दी।

नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी सहित 27 हज यात्रियों का खादीमुल हुजाज कमेटी के सदर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, कमेटी के सचिव हाजी मुख्त्यार अली, हाजी फारूक पटवा ने सम्मान किया। डा. राजेश गुप्ता, डा. लियाकत अली, डा. दिनेश चौधरी, मो. युसुफ खान, प्रकाश पारीक व मुबारक खां ने टीकाकरण किया। शिविर को सफल बनाने में मो. इकबाल मौलानी, मो. खालिद गौरी, इमरान छींपा, मो. रफीक, इमरान राव सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here