हज यात्रा पर जाने वाले सुजानगढ़ और बीदासर क्षेत्र के हुजाजों को प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम कल 21 जुलाई गुरूवार को ईदगाह मस्जिद में आयोजित किया जायेगा। खादीमुल हुजाज कमेटी के सचिव मो. खालिद गौरी ने बताया कि राजस्थान हज कमेटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक हाजी अजीज गौरी, हाजी मुख्तयार अहमद भाटी, हाजी अब्दूल रसीद खोखर, हाजी नियामत अली कुरैशी एवं हाजी मो. अफसीन द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। हाजियों का टीकाकरण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतनगढ़ की टीम द्वारा किया जायेगा। ये इंतजाम एवं हाजियों की खिदमत खादीमुल हुजाज कमेटी द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर हज यात्रा पर जाने वाले सभी हाजियों का स्वागत किया जायेगा।