गुरू पुर्णिमा के अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कस्बे में जीवेम् समूह झुंझुनू द्वारा प्रबन्धित ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरू पुर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सुकेश पचौरी ने बताया कि कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए जीवेम् का पेस प्रोग्राम बहुत ही उपयोगी है। इस प्रोग्राम से पांच से पैंतीस प्रतिशत तक की बच्चों के अंकों में पिछली कक्षा के मुकाबले वृद्धि होती है, जो एक आश्चर्यजनक, किन्तु सत्य है।
पचौरी ने बताया कि जीवेम् के चैयरमैन डा. दिलीप मोदी का विगत 33 वर्षों से परखा हुआ प्रमाणित प्रोग्राम है पेस प्रोग्राम, जो आजकल सुजानगढ़ के एक मात्र ओसवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में उपलब्ध है। इस अवसर पर हैड मिस्ट्रेस स्नेहलता शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित था। बच्चों ने गुरू पुर्णिमा के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरू पुर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक महेश शर्मा ने गुरू पुर्णिमा के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने कविता, लघु कथायें एवं कहानी सुनाते हुए अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में रामेश्वरलाल चौधरी, प्रमोद शर्मा, संदीप अग्रवाल, सहित अध्यापक व अभिभावक उपस्थित थे। संचालन श्यामसुन्दर जोशी ने किया।