
नागौर जिले के जसवन्तगढ़ थानाअन्तर्गत सावंराद गांव में गत दिवस को फरार गैंगस्टर आनंदपाल के गुर्गो व पुलिस कर्मीयों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शुकवार रात्री को दुसरे दिन शहर से बाहर निकलने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की ए ग्रेड की नाकाबंदी रही। सालासर, रतनगढ, लाडनूं मार्ग पर हथियारों से लैंस क्यूआरटी,आरएएसी के जवानों के साथ पुलिस के अधिकारी मुस्तैदी के साथ हर वाहन को सघन रूप से तलाशी ले रहे थे।
थानाधिकारी भगवतीसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ के निर्देशन पर हथियारों से लैंस एवं आरएएसी के जवानो के साथ नगर के अलावा ग्रामीणो क्षैत्रों के रास्तो पर भी नाकाबंदी करवा कर वाहनों की तलाशी ली गई। सुजानगढ, छापर, बीदासर , सांडवा, सालासर में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई। हालांकि पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हासिल नही हुई।