पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंव पूर्व शिक्षा मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने राज्य सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की राजस्थान में शिक्षा का भटा बैठ गया है। उन्होंने कहा की राज्य की भाजपा सरकार गांव,ढाणियों में खुली सरकारी स्कूलों को स्टाफिंग करने के नाम से बन्द कर रही है। मेघवाल ने कहा की राज्य की सरकारी स्कूलों में शिक्षक नही है जिस कारण लगातार शिक्षण वयवस्था बिगडती जा रही है। उन्होंने पॉश मशीन से वितरीत करने वाली राशन साम्रगी के बारे में कहा की राशन डीलर, उपभोक्ता दोनों इस मशीन से परेशान है उपभोक्ताओं को समय पर राशन साम्रगी नही मिल रही है जिस कारण उन उपभोक्ताओ को बार-बार राशन सामग्री के लिए डीलर के पास चक्कर काटने को मजबूर है।
मेघवाल ने उक्त आरोप राज्य सरकार पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगाये है। पूर्व मंत्री मेघवाल का कहना है राज्य सरकार के 7-7 मंत्री जिले के दौरे पर है। मंत्रियो के दौरे के दौरान आने वाली समस्याओ का निपटारा नही होने वाला है। भाजपा सरकार जनता को गुमराह कर रही है। मेघवाल ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आपकी जिला आपकी सरकार के दौरान भीलवाडा जिले के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा की मुख्यमंत्री राजे को जनता द्वारा दिए गए समस्याओ के ज्ञापन को अपनी गाडी से सड$क पर फेंक देती है क्या यही जनसुनवाई है।