
मन्दिर की जमीन से अतिक्रमण हटाने एवं धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर बाबू खां पुत्र अल्लादीन खां निवासी होली धोरा ने जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा है। ज्ञापन में आयुक्त देवीलाल एवं सफाई निरीक्षक मुन्नालाल मीणा से सांठ-गांठ कर महेन्द्र नाई द्वारा नया बाजार स्थित केसरिया कंवर मन्दिर की भूमि पर अतिक्रमण कर बिना स्वीकृति व्यवसायिक निर्माण करने का आरोप लगाया गया है।
ज्ञापन में मन्दिर में होने वाले वार्षिक मेले का उल्लेख करते हुए व्यवसायिक निर्माण से धार्मिक भावनाओं के आहत होने एवं आयुक्त व सफाई निरीक्षक द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं दिये जाने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन में धार्मिक भावनाओं को ठेस पंहूचाने वालों एवं साम्प्रदायिक भावनाओं को भडक़ाने वालों के खिलाफ उच्च स्तरीय कार्यवाही करने तथा अतिक्रमण हटाकर मन्दिर श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है।