कस्बे की गांधी बस्ती निवासी भोमाराम बिजारणियां व पीथाराम ज्याणी ने उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार को शिकायती पत्र सौंपकर कटाणी मार्ग से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। शिकायत में बताया गया है कि वार्ड नं. 3 में से एक कटाणी मार्ग, जो सुजानगढ़ से उत्तर पश्चिम में आगे माधोलाई तलाई से होकर गोपालपुरा की तरफ जाता है तथा दूसरा रास्ता निर्माणाधीन पुलिस थाना, मुक्तिधाम तथा नगरपरिषद द्वारा आवंटित कॉलोनी से होते हुए मेगा हाईवे की तरफ जाता है। दोनो ही रास्ते तीन गट्ठा कटाणी है, जो राजस्व पैमाईश के हिसाब से करीबन 24-25 फुट होता है।
परन्तु खसरा नं. 575, जो कि कृषि भूमि है, के सहखातेदार कानाराम, विमल, व ओमाराम पुत्र गोपाल उर्फ गोपालचन्द ने रास्ते में बाड़बंदी से अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा कर दिया है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है तथा खेतों का आम रास्ता होने के कारण पशुधन का आवागमन भी बाधित हो रहा है। शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार को तथा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को मौका रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये हैं। शिकायत की प्रति नगरपरिषद आयुक्त को भी दी गई। जिस पर आयुक्त ने एस.आई को मौका देखकर रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये। शिकायत की प्रति जिला कलेक्टर को भी डाक से प्रेषित की गई है।